नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे विजिटिंग कार्ड (visiting card) क्या होता है अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए चलिए शुरू करते हैं,

दोस्तों विजिटिंग कार्ड (visiting card) कागज का एक टुकड़ा होता है जिसमें किसी भी व्यवसाय की कुछ जानकारियां होती है जैसे कि यदि आप कोई बिजनेसमैन है या व्यवसाय करते हैं या स्टूडेंट है या कोई भी ऐसा काम करते हैं जिसमें की आपको कस्टमर की जरूरत पड़ती है ऐसे में आप अपना एक विजिटिंग कार्ड बनवाएंगे।
- विजिटिंग कार्ड क्या होता है What is a visiting card
- देवझिरी खंडवा | Devjhiri Picnic Spot Khandwa
- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाई Khandwa News
- नशेड़ी ने की रिटायर्ड रेलवेकर्मी के साथ मारपीट ।
- खंडवा में 11 साल बाद खिला एक अद्वितीय ब्रह्म कमल(Brahma Kamal blossomed)
विजिटिंग कार्ड कागज का बना होता है एवं इस पर आपकी कुछ जानकारी लिखी होती है जैसे कि आपका नाम मोबाइल नंबर, पता एवं आप का व्यवसाय क्या है इस तरह की कुछ जानकारियां विजिटिंग कार्ड पर होती है जो कि हम अपने कस्टमर को देते हैं ,इसे ही हम विजिटिंग कार्ड कहते हैं इससे हम अपने व्यवसाय का प्रचार प्रसार करते हैं, धन्यवाद जानकारी कैसी लगी जरूर बताइए।