निमाड़ क्षेत्र के मिनी गोवा कहे जाने वाले हनुमंतिया पर्यटन स्थल पर (jal mahotsav) जल महोत्सव की तैयारी जारी है, जो की 2 महीने चलता है यहां पर 20 दिसंबर से जल महोत्सव की शुरुआत होगी, पर्यटन स्थल हनुमंतिया पर सभी इंतजाम कर दिए गए हैं टेंट सिटी भी बनकर तैयार हो चुकी है जो कि इस बार पर्यटकों को बहुत आकर्षित करेगी ।
आपको बता दें कि नर्मदा के बैक वाटर पर स्थित हनुमंतिया टापू पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जल महोत्सव का आयोजन रखा गया है, हनुमंतिया पर्यटन निगम के मैनेजर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि जल महोत्सव 2 महीने चलेगा मतलब यह 20 दिसंबर से शुरू होकर 20 फरवरी तक रहेगा ।
जल महोत्सव में जल क्रीड़ाओ में निम्नलिखित शामिल है –
क्रूज बोट, स्पीड बोट, जेट स्की, जलपरी, बंपर राइड आदि।
एयर एक्टिविटी –
हनुमंतिया जल महोत्सव में वाटर एक्टिविटी के अलावा एयर एक्टिविटी भी कराई जाएगी जो की अलग से रहेगी ।