ट्रेन के पीछे "X" क्यू लिखा जाता है ? एक अनोखी कहानी

ट्रेन के पीछे “X” क्यू लिखा जाता है ? एक अनोखी कहानी

ट्रेन  के पीछे “X” क्यू लिखा जाता है : दोस्तों स्वागत है आप लोगो का एक और जबरजस्त धमाकेदार आर्टिकल में,इस आर्टिकल में आप लोगो को “ट्रेन के पीछे “X” क्यू लिखा जाता है” के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हु,इसलिए आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े,क्यकी अधुरा ज्ञान किसी काम में नहीं आता है.

ट्रेन के पीछे “X” क्यू लिखा जाता है ? एक अनोखी कहानी

दोस्तों आप सभी ने ट्रेन में सफ़र किया ही होगा,अक्सर आप लोगो ने देखा होगा की ट्रेन के अंतिम डिब्बे पर “X”  लिखा होता है,अपने कभी सोचा है की ट्रेन के पीछे “X”  लिखा जाता है,यदि आप लोगो को इसके पीछे का रहस्य नहीं पता है,तो आज हम लाये है आपके लिए शानदार आर्टिकल जिसमे आप लोगो ट्रेन के पीछे “X” क्यू लिखा जाता है में बारे में बताने वाला हु.

 सुरक्षा का सन्देश X संकेत

जब कोई ट्रेन गुजरती है तो,रेलवे अधिकारी को यह बताना पड़ता है की ट्रेन पूरी तरह से बिना किसी रुकावट या तकनिकी समस्या के आगे बढ़ गई है.ट्रेन के पीछे बने X का चिन्ह यह संकेत देता है की ट्रेन का अंतिम डिब्बा भी निकल चूका है.अगर ट्रेन में X का चिन्ह आखरी डिब्बे पर नहीं दीखता है तो,ट्रेन का कोई हिस्सा छुट गए है या किसी तकनिकी खराबी के कारण अलग कर दिए गए हो.

X का महत्व और इतिहास

भारत में रेलवे का इतिहास 19वी सदी के बीच शुरू होता है,और तक से ही रेलवे के सञ्चालन में सुरक्षा के विभिन्न उपाय शामिल होते है.जैसे जैसे ट्रेनों की संख्या बढती गयी,वैसे ही ट्रेनों की निगरानी बढती गयी,पहले के समय ट्रेने छोटी और धीमी होती थी,जैसे जैसे ट्रेने लम्बी और तेज हुयी दुर्घटनाओ का खतरा बढ़ने लगा.इन्ही समस्याओ के समाधान के लिए ट्रेन के पीछे “X” चिन्ह का उपयोग किया जाने लगा.

रेलवे स्टाफ के लिए X की भूमिका

ट्रेन संचालन के समय कई लोग इस पर नजर रखते है की ट्रेन बिना किसी समस्या के गुजर रही है नहीं.जब ट्रेन किसी स्टेसन से गुजरती है तो रेलवे अधिकारी जैसे स्टेसन मास्टर,गार्ड ट्रेन के आखरी डिब्बे का निरिक्षण करते है.अगर उन्हें ट्रेन के पीछे X का निशान दीखता है तो उन्हें मालूम हो जाता है की ट्रेन पूरी तरह से सुरक्षित है किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.और न ही ट्रेन का कोई डिब्बा पीछे रह तो नहीं है.

“X” के अन्य उपयोग और संकेत

कई बार रेल के आखरी डिब्बे पर केवल ‘X’ ही नहीं,बल्कि इसके साथ कुछ और अन्य चिन्ह भी बने होते हैं। इनमें “LV” (Last Vehicle) का भी उपयोग किया जाता है,जिसे हिंदी में आखरी डिब्बा” का संक्षिप्त रूप है। यह भी रेलवे कर्मचारियों के लिए एक और संकेत होता है जो यह संकेत देता है कि रेल का अंतिम डिब्बा आ चुका है।

दोस्तों,तो अगली बार जब आप किसी रेल के अंतिम डिब्बे पर ‘X’ का निशान दिखे,तो याद रखें कि यह सिर्फ एक चिन्ह नहीं है,बल्कि यह आपके और सभी यात्रियों की सुरक्षा करने के लिए बनाया गया एक महत्वपूर्ण संकेत है।अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.khandwacity.com पर विजिट कर सकते है या हमारे व्हाट्सप ग्रुप में जुड सकते है.