खंडवा जिले के ग्राम अजंती के व्यक्ति की सिंगाजी में डूबने से मौत

खंडवा जिले के ग्राम अजंती के व्यक्ति की सिंगाजी में डूबने से मौत

सिंगाजी में आज एक व्यक्ति की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई दरअसल कमल पिता शेरू जो कि अजंती ग्राम का निवासी था अपने परिजनों के साथ सिंगाजी दर्शन के लिए गया हुआ था वहां पर नहाते समय व गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूबने लगा, घटना की जानकारी मिलते ही  मूंदी के थाना प्रभारी अंतिम पवार एवं बीड चौकी प्रभारी एवं उनकी टीम मौके पर पहुंची। 

मुंदी थाना प्रभारी अंतिम पवार ने बिना किसी गोताखोर का इंतजार किए अपनी वर्दी उतारकर  पानी में चले गए ओर कमल को ढूंढने लगे,  आपको बता दें कि वे एक अच्छे तैराक है ,लगभग 15 फिट पानी मे कई बार गोते लगाने के बाद वह कमल को ढूंढने में सफल हुए एवं उसे वहां से बाहर निकाला  और तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल अपनी गाड़ी से ले गए लेकिन दुर्भाग्यवश जिला अस्पताल में कमल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, इस घटना से अजंती एवं आस पास मातम का माहौल है।

Leave a Comment