सुबह-सुबह खंडवा के पंधाना रोड पर एक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि उमेश/उमाशंकर मालाकार निवासी गणेश तलाई नाम का व्यक्ति सुबह सुबह अपनी ड्यूटी करके खंडवा वापस लौट रहा था। इस दौरान आबना नदी के पुल पर बनी रेलिंग से वह टकरा गया उसके सिर पर इतनी गहरी चोट लगी कि मौके पर ही उसकी दुखद मौत हो गई।
घटना की जानकारी पुलिस की टीम को लगते ही टीम मौके पर पहुंची । युवक के मृत शरीर को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है । वहीं इस घटना को लेकर सुबह सुबह गणेश तलाई क्षेत्र में जहां का वह युवक रहने वाला बताया जा रहा है,मातम का माहौल है । जिसने भी इस घटना को देखा दुखी हो गया।
भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो इसको लेकर शासन प्रशासन सहित हमें भी सुधार लाना होगा। अगर यह व्यक्ति हेलमेट पर गाड़ी चला रहे होते तो इनके सर पर चोट नहीं लगती और यह जीवित होते । इसलिए सभी को हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाना चाहिए।
Note- सोर्स acacu