खंडवा - नकाबपोश बदमाशों ने किसान को मारी गोली गंभीर अवस्था मे अस्पताल भर्ती ।

खंडवा – नकाबपोश बदमाशों ने किसान को मारी गोली गंभीर अवस्था मे अस्पताल भर्ती ।

खंडवा जिले में आज एक बार फिर गोली कांड हो गया इस बार एक किसान को गोली मारी गई है, हरसूद रोड पर रायखेड़ी में रहने वाले ठाकुर पिता बाबूलाल पर अज्ञात नकाबपोश ने गोली मार दी।


किसान कार से अपने घर की तरफ जा रहे हैं तभी अज्ञात नकाबपोशों द्वारा गोली मारी गयी  गोली उनकी कमर पर लगी है , गोली लगने से वह घायल हो गया है घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं 108 की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया है। वहां उनका इलाज हो रहा है।

आपको बता दें कि ऐसे गोलीकांड खंडवा मैं पहले भी कई बार हो चुके हैं, हालांकि पुलिस ने इस तरह के कांड करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है ओर इस घटना का खुलासा भी जल्द ही करने का बोल रही है।

लेकिन एक किसान को गोली कोई क्यों मारेगा, या कोई आपसी रंजिश होगी या कोई भी बात हो इसका खुलासा पुलिश जांच पड़ताल करने के बाद करेगी।  लेकिन इस घटना से  फिर से सनसनी फैल गयी है।

Leave a Comment