नर्मदा में चुनरी ओढ़ाने गए भक्तों की नाव पलटी।

नर्मदा में चुनरी ओढ़ाने गए भक्तों की नाव पलटी।

बड़वाह स्थित नर्मदा नदी में नाव डूबी, नाव में डूबे 8 लोगो को रेस्क्यू कर अभी तक सुरक्षित निकाल कर अस्पताल भिजवाया। नर्मदा नदी में चुनरी ओढाने पहुँचे थे सभी श्रद्धालु। पुलिस की मौजूदगी में गोताखोर नदी में कर रहे है सर्चिंग। नाव में कुल कितने लोग थे सवार अभी इसकी नही मिल पाई जानकारी। एसडीएम सहित पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर है मौजूद। बड़वाह थाना क्षेत्र की घटना।

Leave a Comment