बीती रात खंडवा में बड़ा बम चौराहें पर स्थित एक डीपी में धमाके के साथ आग लग गई घटनाएं के कुछ देर बाद ही आग की बड़ी बड़ी लपटे निकलने लगी , आग को देखने के लिए वहाँ भीड़ लग गयी। आपको बता दें कि डीपी के पास चाय की दुकान ओर टीन का शेड भी जल गए।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस एवं फायर ब्रिगेड वहाँ पहुचे एवं बिजली बंद करके बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। आग किन कारणों से लगी है अभी इसकी कोई जानकारी नही है।