in

जिस जंगल मे फोरेस्ट कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई वन मंत्री वहाँ पहुंचे।

मध्यप्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह आज तालिया धड़ पहुंचे उन्होंने जमीनी स्तर पर पेड़ों की कटाई को देखा और फॉरेस्ट विभाग की अपनी टीम को हिम्मत दिया और साथ ही साथ जो वन माफिया है और जंगलों की कटाई करने वाले लोग हैं उन्हें कड़े शब्दों में चेतावनी देकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे उनकी टीम के साथ वन माफिया मारपीट करें, ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही नियम की धारा आईपीसी की धाराओं में की जाएगी उन्होंने मौके पर है  वहां पर प्रकाश मालवीय एवं अन्य फॉरेस्ट के कर्मचारी पर जो वन माफिया ने हमला कर उन्हें घायल किया था ।

इस संबंध में लगातार वन की कटाई हो रही है और इस मामले को लेकर फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने बस्ते जमा करने की बात कही है तब से सरकार इस मामले को लेकर हरकत में आ गए हैं और आपको बता दें कि वन मंत्री कुंवर विजय शाह क्योंकि खंडवा के है और खंडवा में उनकी विधानसभा है इसको लेकर वह इस मामले को लेकर संवेदनशील है और इस मामले में अधिकारियों को हिम्मत देने के साथ-साथ अपने अधिकारियों पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में जांच कर दोषी हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं ।

read also-

ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे हाट बाजार , क्राइसिस बैठक ने निर्णय लिया।

दोस्तों के साथ कल नदी में नहाने गया युवक डूबा, आज मिली उसकी लाश।

खंडवा का हिंदुजा (hinduja)हॉस्पिटल सील।

पंधाना विधायक ने शिक्षक दिवस (teachers day)पर किया शिक्षकों का सम्मान ।

Written by admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया किल्लोद का दौरा

खरगोन एसपी ने किया खरगोन में हुई 9 वारदातों का खुलासा।